नए साल का जश्न, कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए तीन भाई, एक ने तोड़ा दम
रानीखेत ( अल्मोड़ा ) । पंतकोटली गांव में जश्न मनाने के दौरान अंगीठी की गैस से एक युवक की मौत हो गई। शनिवार की रात पंतकोटली गांव में भी लोग जश्न में जमे हुए थे। देर रात 12 बजे कमरे के अंदर अंगीठी ले जाई गई। सुबह पता चला कि गैस लगने से 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। विकास पुत्र लीला राम (16), करन पुत्र लीला राम, और अरुण पुत्र किशन राम नए साल के आगमन का जश्न मना रहे थे। बाहर आग जली हुई थे। देर रात तक जश्न चला। रात्रि 12 बजे आग से जलती अंगीठी को तीनों भाई अंदर ले गए और सो गए। अंगीठी की गैस कमरे में फैली।
मृतक विकास कुमार के पिता लीला राम ने बताया कि रात्रि 12 बजे तक जश्न चल रहा था। इसके बाद वह लोग सो गए थे। सुबह दरवाजा नहीं खोला तो उन लोगों को शक हुआ। बमुश्किल दरवाजा खोला गया। मृतक विकास की उम्र 16 वर्ष की है। तीनों अंदर बेसुध पड़े हुए थे।उन्हें अस्पताल ले जाया गया, रानीखेत राजकीय अस्पताल पहुंचते ही विकास ने दम तोड़ दिया। राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद डॉ. बीके गड़कोटी ने बताया कि गैस लगने से मौत की आशंका है, फिलहाल विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। एसएसआई मोहन सिंह सौन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि वहां अंगीठी जलाई गई थी।