नैनीताल में कड़ाके की ठंड ,बारिश शुरू शाम तक बर्फ गिरने की उम्मीद ,चार दिन तक बारिश की संभावना
नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद दोपहर में नैनीताल हल्द्वानी सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से नैनीताल व ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी की संभावना काफी बढ़ गई है। यह भी संभावना बताई गई है कि चार दिन तक बारिश हो सकती है।
बता दें कि मंगलवार रात से ही शहर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शहर में बुधवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश से शुरु हो गई है। शाम तक शहर के ऊंचाई वाले हिमालय दर्शन, स्नोव्यू क्षेत्र में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम का मिजाज बिगड़ते ही शहर में पर्यटकों की आमद भी शुरू हो गई है।