पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला
टनकपुर । वाहन चैंकिग के दौरान तेज रफ्तार से एक वाइक सवार ने पुलिस कर्मी के ऊपर से वाइक चढ़ते हुए फरार हो गया जिसे पुलिस कर्मी को काफि चोटे आई है।
यहां कोविड कर्फ्यू के दौरान टनकपुर में बीच चौराहे पर चेंकिग कर रही पुलिस के सिपाही पर एक युवक ने बाइक चढ़ा दी। इससे सिपाही लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। आनन – फानन में साथी पुलिसकर्मियों की मदद से सिपाही को संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद सिपाही की ओर से कोतवाली में तहरीर सौंपी गई है। पुलिस फिलहाल जांच कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
रविवार दोपहर करीब एक बजे टनकपुर स्थित चड्ढा चौराहे के समीप कोतवाली पुलिस की टीम चेकिंग पर थी। इस दौरान बाजार की ओर से तेज रफ्तार एक बाइक सवार को सिपाही दीपक कार्की ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने सिपाही के ऊपर ही बाइक चढ़ा दी।
इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। बाइक की चपेट में आने से सिपाही दीपक के सिर और शरीर में गंभीर चोट आई हैं। आनन-फानन सिपाही को साथी पुलिसकर्मी संयुक्त अस्पताल ले गए जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया। घटना के बाद मौके से फरार हुए युवक की बाइक और अन्य जानकारी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जुटा ली है। बाइक सवार युवक बाद में पुलिस थाने पहुंचा और गलती के लिए माफी मांगने लगा। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सिपाही पर बीच चौराहे पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया गया। मामले में दरोगा कुंदन बेाहरा की ओर से तहरीर मिली है। दोषी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।