छोटा कैलाश में होगा शिवरात्री के मेले का भव्य आयोजन

भीमताल प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (ईई) रत्नेश सक्सेना ने जंगलियागांव स्थित छोटा कैलाश मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ 26 किमी. मोटर मार्ग पर चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को मलबा हटाने, झाड़ी कटवाने और दीवार निर्माण के कार्यों को शिवरात्रि से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क पर गड्ढों को भरने और पैचवर्क शीघ्र संपन्न करने की बात कही।
इस मौके पर आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष उमेश पलाडिया ने बताया कि शासन ने 17 किलोमीटर वन टाइम मेंटेनेंस के तहत लगभग 2 करोड़ 73 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी, लेकिन कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। उन्होंने शिवरात्रि से पहले कार्यों की पूर्णता को लेकर संशय जताया। इस पर ईई ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य शिवरात्रि से पूर्व पूर्ण कर लिए जाएंगे। खासतौर पर जंगलियागांव से 5 किमी. आगे कैलाश तक सड़क के डामरीकरण और 12 किमी. में पैचवर्क को प्राथमिकता दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रवीण, जेई लक्ष्मण राम और समिति के सदस्य मौजूद रहे।