गर्बाधार में सड़क बंद होने से 10 दिन से फंसा हरियाणा के बाइकर का ग्रुप, खाने की भी हो रही परेशानी

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ । कैलाश और ओम पर्वत दर्शन करने आए हरियाणा के आठ बाइकर तवाघाट-लिपुलेख सड़क के बंद होने से 10 दिनों से मालपा में फंसे हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।

बाइकर अजय, सुनील, सुरेंद्र और धर्मेंद्र ने बताया की खाने-पीने के लिए रुपये भी खत्म हो गए है। जैसे-तैसे मालपा की छोटी-छोटी दुकानों में रह कर दिन गुजार रहे हैं। मोबाइल नेटवर्क की कोई सुविधा नहीं होने पर अपने परिजनों से बात भी नहीं कर पा रहे हैं।  साथ ही यहां एटीएम मशीन की कोई सुविधा नहीं है। 

सड़क बंद होने से स्थानीय लोगो के साथ-साथ जवानों को भी दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय लोग और पर्यटकों ने प्रशासन से मांग की है कि यात्रा और माइग्रेशन के समय भारी ब्लास्टिंग नहीं की जाए। वहीं गर्बाधार में लगातार बोल्डर गिरने से कार्यदायी संस्था गर्ग एंड गर्ग कंपनी को सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है सब कुछ ठीक रहा तो शाम तक सड़क खुल सकती है। 

बीआरओ कुटी सड़क खोलने के बाद आईटीबीपी द्वारा यात्री और स्थानीय लोगों के कुटी से आगे ज्योलिकांग आदि कैलाश पर्वत, पार्वती कुंड दर्शन की अनुमति दे रही है। जिससे लोगों को राहत मिल रही है। 

यात्राधिकारी धन सिंह बिष्ट ने बताया कि ज्योलिकांग सड़क खुलने के बाद जो कर्मचारी दो हफ्ते से गूंजी में फंसे थे वे लोग भी आज शाम तक ज्योलिकांग पहुंच जाएंगे। 

You cannot copy content of this page