मोहान के वादियों में एक रिजॉर्ट में पुलिस ने पकड़ा सैक्स रैकेट का गिरोह
मोहान के कार्बेट मैंगो ब्लूम स्पा रिजॉर्ट (वर्तमान नाम ड्यू ड्रॉप रिजॉर्ट) में पहिले से ही दिल्ली व यू0पी से देह व्यापार गिरोह रुककर तलाशती थी ग्राहकों को ।
रामनगर (नैनीताल)। अल्मोड़ा की सीमा पर मोहान स्थित एक रिजॉर्ट में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और रामनगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात छापा मारा। पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त पांच महिलाओं और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की एसआई लता बिष्ट और कोतवाल आशुतोष सिंह ने संयुक्त रूप से मोहान के कार्बेट मैंगो ब्लूम स्पा रिजॉर्ट (वर्तमान नाम ड्यू ड्रॉप रिजॉर्ट) में छापा मारा। पुलिस ने पांच महिलाओं और एक युवक को अनैतिक कार्य करने के आरोप में पकड़ा, जबकि एक युवक विशाल फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी रोशन उर्फ मो. नूरहसन निवासी करन विहार आर-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली है।
रामनगर कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि रिजॉर्ट में सेक्स रैकेट चल रहा था। पकड़े गए सभी लोगों की रिजॉर्ट संचालक ने कोई आईडी जमा नहीं कराई थी और न ही उनके नाम पते रजिस्टर में दर्ज थे। रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिजॉर्ट में
रामनगर व आप‘पास के अन्य रिजॉंट भी पुलिस के रडार में है
कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं और युवक दिल्ली, राजस्थान व यूपी निवासी हैं। ये सभी पांच से छह दिन पहले फरार विशाल के कहने पर ही रिजॉर्ट में आकर रुकते थे और ग्राहकों को तलाश करते थे। इसमें विशाल इनकी मदद करता था। कोतवाल ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की एसआई लता बिष्ट, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर, सिपाही किशन सिंह, नीतू चंदोला, कुसुम, रिजवान अली, ललित आगरी, सतीश पंत, संजय शामिल रहे।