कपकोट में बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त, 7 सड़कें बंद, विधायक सुरेश गडिया ने कहा हर संभव सहायता मिलेगी
बागेश्वर। कपकोट,बागेश्वर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश से कपकोट में एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिले में सात सड़कें बंद होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक सुरेश गडिया ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के परिवार को हर संभव सहायता मिलेगी यह हमारा सौभाग्य होगा।
बुधवार रात और बृहस्पतिवार सुबह बागेश्वर और कपकोट में झमाझम बारिश हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार कपकोट में 37.50 एमएम और बागेश्वर में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते कपकोट में माली देवी पत्नी स्व. भगत राम का मकान और काफलीगैर के तहसील के अंतर्गत कठानी में सीसी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिले में बृस्पतिवार को भी असों-बसकुना, कपकोट-पिंडारी, सौंग-खलीधार, कपकोट-कर्मी, रिखाड़ी-वाछम, कपकोट-कर्मी-तोली और शामा-नौकोड़ी सड़क पर यातायात बहाल नहीं हुआ। संबंधित विभाग सड़क खोलने के काम में जुटे हुए हैं।