लैप्रोसी मिशन की जमीन पर एक नेता की नजर ,खरीदफरोख्त का मामला प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा।कुष्ठ रोगियों के इलाज को बने करबला में लैप्रोसी मिशन कीलैप्रोसी मिशन की भूमि व भवन की खरीदफरोख्त का मामला प्रकाश में आया जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि एक नेता द्वारा दबाब बनाया जा रहा है जिसमें कोविड हॉस्पिटल या सेंटर बनाने की कथित योजना पर आपत्ति के बाद डीएम ने जांच बैठा दी है। तथ्यों की तहकीकात कर एसडीएम से विस्तृत आख्या देने को कहा है। वहीं जांच पूरी होने तक संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यहां करबला में स्थित कुष्ठ रोगियों के इलाज को बने लैप्रोसी मिशन अंग्रजों के समय में बना यह मैथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया, नॉर्थ रिजनल जोन बरेली के चौयरमैन आदि ने उत्तराखंड से बाहर के कुछ लोगों की ओर से इसे कोविड अस्पताल बनाए जाने संबंधी कथित योजना पर आपत्ति की जा रही है। उन्होने बताया कि हालांकि वर्तमान तक लैप्रोसी मिशन की भूमि व भवन आदि के मामले में प्रत्यक्ष तौर पर कोई अनियमितता सामने नहीं आई है। फिर भी मैथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया ने संस्थान व उसकी भूमि को किसी अन्य प्रयोजन के लिए खरीदफरोख्त का स्थानीय स्तर पर विरोध जताया है ।
डीएम के मुताबिक लैप्रोसी मिशन की भूमि को खुर्दबुर्द किए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को विस्तृत जांच आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं। जांच पूरी होने पर द लैप्रोसी मिशन हॉस्पिटल करबाला की भूमि की खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस पर एक नेता की नजर लगी हुई कि कैसे कब्जा किया जाय करोड़ो की इस जमीन पर,सरकार पर होने पर ज्यादा दबाब बन रहा है।

You cannot copy content of this page