कपकोट नवनिर्मित मॉं भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली
कपकोट ( गजेंन्द्र कपकोटी) । कपकोट मॉं भगवती के नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर मां भगवती व गोल्जू की मूर्ति की स्थापन्ना की गई ,ं इसके बाद कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रागण से होते हुए सरयू नदी से जलभरकर घुमते हुए मां भगवती के मंदिर में पहुंची जिसमें गावं की श्रद्वालु महिलाओं ने भाग लिया ।कलश यात्रा के साथ मंदिर के पुजारी के साथ श्रद्वालुओं ने मूर्ति को स्नान के लिए सरयू घाट ले गये , जहां स्नान कराया गया ।
भगवती मंदिर समिति के अध्यक्ष चन्द्र सिंह कपकोटी ने कहा कि कपकोट गांव का यह प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार करके नया बनाया गया मंदिर निमार्ण में गजेन्द्र सिंह कपकोटी ,गोविन्द्र सिंह कपकोटी श्रद्वालुओं ने अपनी जमीन दान में दी है। मां भगवती की अलौकिग शक्ति से सभी ग्रामीणों का आस्था का केन्द्र है । उन्होनें कहा कि आजतक जिसने सच्चें मन से मां भगवती से मांगा उसकी मनोकामना पूर्ण की है किसी को भी खाली हाथ नहीं लौटाया इसी अटूट शक्ति से सभी की आस्था व मां भगवती की छत्र-छाया बनी हुई है। यहां तक की दूर -दराज के श्रद्वालु अपनी मंनत के लिए मां भगवती के दरवार में पहुंचते है और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चन्द्र सिंह कपकोटी ,, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह कपकोटी ,मुख्य पुजारी गांेविन्द कपकोटी ,विनोद कपकोटी ,गजेन्द्र सिंह कपकोटी ,श्याम सिंह कपकोटी ,महिमन सिंह कपकोअी नवीन सिंह कपकोटी के अलावा सभी ग्रामीणों ने भाग लिया ।