20 सालों का रेकार्ड है कि जो भी व्यक्ति बदरीनाथ विधानसभा से चुनाव जीता, सूबे में उसी की सरकार बनी: राजेन्द्र भंडारी
गोपेश्वर बस स्टेशन पर आयोजित कांग्रेस पार्टी की जन परिवर्तन रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव भाजपा कुछ भी कर लें इस बार सत्त से काुि दूर होगी उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में इस बार परिवर्तन की लहर है
गोपेश्वर । गोपेश्वर बस स्टेशन पर आयोजित कांग्रेस पार्टी की जन परिवर्तन रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए करो या मरो की स्थिति जैसे बन गए हैं। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में इस बार परिवर्तन की लहर है। कहा कि 20 सालों का रेकार्ड है कि जो भी व्यक्ति बदरीनाथ विधानसभा से चुनाव जीता, सूबे में उसी की सरकार बनी। अपील की कि इस बार बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान दें।
कांग्रेस की जन परिवर्तन रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर बस स्टेशन से गोपीनाथ मंदिर पहुंची। उसके बाद बस स्टेशन पर जनसभा का आयोजन किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को धन, दौलत, संपत्ति का अभिमान है। कांग्रेस की जीत को रोकने के लिए भाजपा हर हथकंडे अपना रही है। कहा कि बीते दिनों भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के चमोली पहुंचने पर भाजपा ने लाखों रुपये के गेट बनाए। इन गेटों के निर्माण पर जनता का लाखों का धन बर्बाद किया गया। भंडारी ने केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़े किए। जब से भाजपा की सरकार आयी है महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है। बेरोजगार परेशान हैं।
गोपेश्वर नगर में विधानसभा चुनावों से पहले आयोजित कांग्रेस की रैली में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा शामिल हुए। इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे वाहनों की संख्या भी सैकड़ों में थी। जनसभा के दौरान नगर व आसपास के क्षेत्र में दो घंटे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए बड़े वाहनों को नगर से चार किलोमीटर दूर पोखरी बैंड पर ही रोका गया। जबकि छोटे वाहनों को नया बस अड्डा सहित अन्य स्थानों पर पार्क किया गया।