पुलिस और सीपीयू चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली से परेशान ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल ,कहा सीपीयू सबसे भ्रष्ट
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने आंदोलन को समर्थन दिया है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण ने आरोप लगाया कि कि जिस प्रकार से पूरे कुमाऊं क्षेत्र में महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एवं प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीपीयू का कार्य ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात चेक करना है ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करना है लेकिन वह भी अपने अधिकारों के बाहर जाकर खुलेआम उत्पीड़न कर रही है। साथ ही अवैध वसूली में माहिर है।
हल्द्वानी। पुलिस और सीपीयू पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर देवभूमि ट्रक ऑनर्स यूनियन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ट्रांसपोर्टरों ने रविवार से तीन दिनी हड़ताल कर दी। उन्होनें कहा कि पुलिस व सरपीयू मिलकर मालवाहकों से अवैध वसूली करते है जो नहीं देते उनका चालान काट देते है जिसे परेशान ट्रांसपोटरों ने हड़ताल शुरू कर दी ।
हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाली खाद्य सामग्री और सब्जी आदि की सप्लाई ठप हो गई। ट्रांसपोर्टरों ने रानीबाग तिराहे पर वाहनों को रोककर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। रानीबाग में ढाई घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। एसपी सिटी ने भी ट्रांसपोर्टरों को मनाने की कोशिश की मगर वे राजी नहीं हुए। बाद में डीआईजी से वार्ता का आश्वासन मिलने पर ट्रांसपोर्टरों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। हड़ताल को पहाड़ के ट्रांसपोर्टरों समेत विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है।
व्यापारी और ट्रांसपोर्टर रविवार सुबह करीब नौ बजे रानीबाग तिराहे पर पहुंच गए। उन्होंने पहाड़ से हल्द्वानी आ रहे मालवाहक वाहनों को रानीबाग पर ही रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस कारण वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रांसपोर्टरों का आरोप था कि पहाड़ जाने वाली गाड़ियों का पुलिस और सीपीयू बेवजह चालान कर रही है। एक ही मालवाहक वाहन का चार स्थानों पर चालान करने की कार्रवाई से वे परेशान हैं। दोपहर करीब पौने 12 बजे एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र पहुंचे तो व्यापारियों ने पुलिस उत्पीड़न के साक्ष्य के रूप में चालान के कागजात भी दिखाए। देरशाम तक प्रदर्शनकारी रानीबाग तिराहे पर बैठे रहे।
इस दौरान ट्रक यूनियन संयुक्त के ललित रौतेला, दया किशन शर्मा, कुंदन बिष्ट, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, देवभूमि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नेगी, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री वीरेंद्र गुप्ता समेत आदि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि जिला पुलिस ने आठ महीने में 57 हजार 322 वाहनों का चालान कर दो करोड़ 95 लाख 12 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस 2184 वाहनों को जब्त कर चुकी हैजिला पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी से अगस्त तक 41 हजार 178 वाहनों का चालान किया गया। 16 हजार 144 वाहनों का पुलिस ने कोर्ट चालान किया। ओवर स्पीड में 3745 वाहनों का चालान किया गया। ओवर स्पीड में 2427 लोग पकड़े गए। नशे की हालत में वाहन चलाते समय 239 लोग पकड़े गए। बगैर हेलमेट में भी 9354 बाइक सवार पकड़े गए। अगस्त में 9503 वाहनों का चालान किया गया। एक माह में पुलिस ने 43 लाख 77 हजार रुपये जुर्माना वसूला।