मुफ्त राशन के सत्यापन को केंद्र से पहुंची टीम, हड़कंप
हरिद्वार । कोरोनाकाल से बांटे जा रहे मुफ्त राशन के सत्यापन के लिए केंद्र से आई टीम ने व्यवस्थाओं को परखा। टीम के पहुंचने से खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी सतर्क रहे। जांच टीम ने प्रदेशभर में हरिद्वार में सबसे अधिक बायोमीट्रिक के माध्यम से राशन वितरण पर विभाग के अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
मार्च 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देना शुरू किया था। योजना से राशन कार्ड में दर्ज परिवारों के लोगों की संख्या के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम गेहूं व चावल दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने योजना का कई बार विस्तार किया गया। दिसंबर तक योजना से मुफ्त राशन दिया जाना है।
योजना का सत्यापन करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से खाद्य विभाग की अवर सचिव राजश्री खालचको व एएसओ सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम आई है। टीम ने बृहस्पतिवार को देहरादून और शुक्रवार को हरिद्वार में मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था को देखा। टीम की ओर से पुुराना रानीपुर मोड़ व भेल सेक्टर की दुकान की जांच की। दोनों दुकानों पर राशन वितरण की व्यवस्था से अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया।
टीम ने देहरादून से अच्छी व्यवस्था हरिद्वार में होने पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली को सराहा। खासकर प्रदेश में सबसे अधिक 85 प्रतिशत बायोमीट्रिक से उपभोक्ताओं को राशन दिए जाने पर प्रशंसा व्यक्त की। इस मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मुकेश पाल, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक एमएस रावत, पूनम सैनी, पूर्ति निरीक्षक ममता ग्वाड़ी आदि मौजूद रहे।