मतगणना के लिए तीन चक्र की सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से त्रिचक्रीय व्यवस्था की है। जिसमें बाहरी व मध्य क्षेत्र में स्थानीय पुलिस जबकि भीतरी चक्र में केंद्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे।
देहरादून: मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से त्रिचक्रीय व्यवस्था की है। जिसमें बाहरी व मध्य क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, जबकि भीतरी चक्र में केंद्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी पूरा इंतजाम किया गया है। प्रत्येक मतगणना टेबल में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी।
मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने मतगणना के लिए बनाई गई व्यवस्था को साझा किया। उन्होंने कहा कि मतगणना टेबल के अलावा पोस्टल बैलेट गणना की टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर के साथ दो सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर व एक एआरओ की तैनाती रहेगी। इसी तरह ईटीपीबीएस टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर व एक मतगणना सहायक रहेंगे। प्रत्येक कक्ष में ईटीपीबीएस के लिए एक एआरओ तैनात रहेंगे। मतगणना के लिए कार्मिकों का अंतिम रेंडेमाइजेशन 10 मार्च को सुबह पांच बजे किया जाएगा। लिहाजा, सभी कार्मिक समय पर उपस्थित रहेंगे। दावेदारों व मतगणना एजेंट के लिए बनाए नियम