टिहरी सीट के इस क्षेत्र में 2 बजे तक नहीं पहुंचा एक भी मतदाता
टिहरी गढ़वाल सीट के चकराता क्षेत्र में सुबह से अभी एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा। विकासनगर चकराता तहसील क्षेत्र में दांवा-पुल खारसी मोटर मार्ग का सुधारीकरण न होने के विरोध में 12 गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मिंडाल, खनाड़, मंझगांव, जोगियो और बनियाना मतदान स्थल पर सुबह से पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार कर रही हैं।
दो बजे तक एक भी मतदाता मतदान स्थल पर नहीं पहुंचा। प्रशासन और विभागों की टीम ने ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास भी किया था, लेकिन ग्रामीणों ने साफ मना कर दिया।