गोभी की सब्जी खाने के बाद एक युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें

देहरादून । अगर आप भी फ्रिज में कई-कई दिनों तक सब्जी बना कर उनको स्टोर करके रखते हैं और उनको खाते हैं तो सावधान हो जाइए। बासी खाना आपके और आपके परिवार वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। देहरादून में ही देख लीजिए। यहां पर गोभी की सब्जी खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी का इलाज चल रहा है।

दरअसल दोनों ने बासी गोभी की सब्जी खा ली थी जिसके बाद अचानक ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई और फूड पॉइजनिंग होने के कारण दोनों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बता दें कि दोनों बिहार के निवासी थे और देहरादून में मजदूरी का काम करते थे। दोनों ने कई दिनों पहले की बनाई हुई गोभी की बासी सब्जी खा ली जिसके बाद अचानक ही फूड पॉइजनिंग के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और दोनों में से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुरेंद्र दास के रूप में हुई है

बता दे कि सुरेंद्र दास और उनके साथी केदार बिहार के निवासी थे जो कि देहरादून में मजदूरी का काम करते थे। देहरादून के जीएमएस रोड में स्थित वार्ड इंस्टिट्यूट में रहने वाले मजदूर सुरेंद्र और केदार में गोभी की बासी सब्जी खा ली थी जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और उनके ठेकेदार दिनेश ने उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर सुरेंद्र दास ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि अन्य साथी केदार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है और उसका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलने पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की मृत्यु की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से मृतक सुरेंद्र दास के घर में कोहराम मच गया है और उसके परिजनों के बीच में शोक की लहर छा गई है।

You cannot copy content of this page