कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों से साठगांठ कर आरोपित ने नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
गोपेश्वर (चमोली) निवासी पंकज सिंह और नैनीताल निवासी किशन सिंह ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह हाल में दून के बंजारावाला क्षेत्र में किराये पर रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।
देहरादून । सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे दो युवकों को एक जालसाज ने सवा 14 लाख रुपये की चपत लगा दी। आरोपित ने उन्हें यह कहकर कृषि और खाद्य आपूर्ति विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था कि विभागीय अधिकारियों के साथ उसकी साठगांठ है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोपेश्वर (चमोली) निवासी पंकज सिंह और नैनीताल निवासी किशन सिंह ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह हाल में दून के बंजारावाला क्षेत्र में किराये पर रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात ऋषिकेश में रहने वाले प्रदीप उनियाल से हुई। जिसने उन्हें सरकारी विभागों में उच्च अधिकारियों के साथ साठगांठ होने की बात कही और कृषि व खाद्य आपूर्ति विभाग में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।
पंकज से आरोपित ने नौकरी लगवाने के नाम पर वर्ष 2020 में 10 लाख रुपये, जबकि किशन से चार लाख 20 हजार रुपये लिए। इसके बाद प्रदीप दोनों को 18 फरवरी 2020 को सचिवालय का पास बनवाकर वहां साक्षात्कार के लिए ले गया।