अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, वन विभाग ने चार वाहनों को पकड़ा
रामनगर । करीब 15 राउंड फायरिंग के बाद खननमाफिया भाग गए। काशीपुर थाने की पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। इसके बाद वनकर्मियों ने एक डंपर, एक ट्रैक्टर, दो अन्य वाहनों को कब्जे में लेकर वन चौकी में सुरक्षित खड़ा करा दिया है।
थ्वतमेज कमचंतजउमदज जमंउ बंनहीज विनत
रामनगर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज के अंतर्गत जुड़का क्षेत्र में कोसी नदी में अवैध खनन करने पर वनकर्मियों ने खनन माफिया को घेर लिया। 15 राउंड हवाई फायरिंग करने के बाद खनन माफिया चार वाहनों को छोड़कर भाग गए।
तराई पश्चिमी वन प्रभात के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि शनिवार देर रात एक बजे के आसपास जुड़का, गांधीनगर, गुलजारपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर रामनगर रेंज के रेंजर जेपी डिमरी सहित वन कर्मियों को टीम मौके पर पहुंची। मौके पर वनकर्मियों ने अवैध खनन में लगे चार वाहनों को पकड़ लिया। खनन माफिया ने वाहन छुड़ाने के लिए विरोध शुरू कर दिया। माफिया जबरन वनकर्मियों से वाहन छुड़ाने लगे। यह देख वनकर्मियों ने हवाई फायरिंग शुरू की।
करीब 15 राउंड फायरिंग के बाद खननमाफिया भाग गए। काशीपुर थाने की पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। इसके बाद वनकर्मियों ने एक डंपर, एक ट्रैक्टर, दो अन्य वाहनों को कब्जे में लेकर वन चौकी में सुरक्षित खड़ा करा दिया है।