कांग्रेस भवन के बाहर आपस में भिड़ गए कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता की पिटाई
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इससे पहले ही राज्य की कांग्रेस पार्टी में घमासान मच गया है। हरीश रावत के ट्वीट के बाद पार्टी में फैली अंतर्कलह के बाद हाईकमान ने सभी बड़े नेताओं को दिल्ली बुला लिया। कांग्रेस के बड़े नेताओं के जाते ही देहरादून में कांग्रेस भवन के बाहर पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। आरोप है कि कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह ने हरीश रावत को लेकर कुछ अपशब्द कह दिए इससे गुस्साए रावत समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कांग्रेस भवन के बाहर हरीश रावत समर्थक खड़े थे। इसी दौरान कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी आ गए। इनमें कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान राजेंद्र शाह ने हरीश राव को लेकर कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया तो रावत समर्थकों ने इस पर ऐतराज जताया। इसके बाद उन्होंने हंगामा कर दिया। हरीश रावत समर्थकों को समझाने पहुंचे अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बीच रावत समर्थकों के साथ भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। हरीश रावत समर्थकों ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह को पकड़कर पीट दिया।