कपकोट विधानसभा गूजां भाजपा लाओं देश बचाओं ,चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत ,राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधन
आज दिग्गज नेताओं ने धुआंधार चुनावी जनसभाएं करते हुए अपने -अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे ं उत्तराखंड देवभूमि में देश के प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री ,गृह मंत्री कई केन्द्रीय स्तर के मंत्रियों ने चुनावी सभाएं की । उसी तरह से गांधी परिवार के दो दिग्गज नेताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों का हौसला बढ़या ।
कपकोट । उत्तराखंड में आगामी विधानसभा की चुनावी तैयारियां अपने पूरे शबाब पर है. कपकोट विधानसभा सीट जो प्रदेश बर्फबारी वाले इलाकों में एक है. वहां भी चुनावी माहौल बेहद गर्म है. कपकोट विधानसभा पर 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. देखना होगा 2022 के चुनाव में किसकी जीत होती है.। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केन्द्र से लेकर प्रदेश के कई दिग्गजों से पहॅंुचने से माहौल और गर्म हो गया है।
कपकोट के प्रत्याशी सुरेश गढ़िया के समर्थन में आयोजित जनसभा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कपकोट विधान सभा की धरती पर पहुंचे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब केवल दो दिन बाकी हैं। उन्होंने बागेश्वर के कपकाकोट में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा को वोट देने की अपील की।
कांग्रेस से सवाल, उत्तराखंड को दिए विशेष दर्जे को क्यों खत्म किया?
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सवाल किया जाना चाहिए कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उत्तराखंड को दिए गए विशेष दर्जे को क्यों खत्म किया। इसका क्या कारण था? फिर भी, राज्य के लोगों ने बड़ा दिल दिखाया और समय-समय पर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई।कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष दर्जा दिया था। लेकिन जब कांग्रेस राज्य और केंद्र में सत्ता में आई, तो उसने राज्य को विशेष दर्जा से वंचित कर दिया। जब पीएम मोदी सत्ता में आए, तो उन्होंने स्थिति बहाल कर दी।
जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने खड़ा है। इससे पहले जब भारत वैश्विक मंचों पर बोलता था, तो दुनिया ध्यान से नहीं सुनती थी। आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान देती हैअब टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हो रहा है, जल्द रेल लाइन का निर्माण होगा।राजनाथ सिंह कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करके दिखाती है। भाजपा ने जनसंघ के वक्त 1951 में कहा था कि जिस दिन पूर्ण बहुमत से सरकार आएगी उस दिन जम्मू कश्मीर से 370 हटा दी जाएगी। भाजपा ने चुटकी बजाकर कश्मीर से 370 हटाई। भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। आज वहां भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। राजनाथ सिंह ने वन रैंक वन पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला गैस योजना की खूबियां गिना कर सभी वर्गों को रिझाने की कोशिश की।कपकोट विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने जनता को बारी-बारी समय दिया है.।
इस विधान सभा में पुरुष मतदाता 49208,महिला मतदाता47533 कुल मतदाता 96741है।ये ही वोटर 14 फरवरी को 2022 के विधायक के भाग्य का फैसला करेगें ।
वर्तमान में युवा वोटर सबसे ज्यादा है ,युवाओं का कहना है जिसकी सरकार केन्द्र में होगी वही प्रदेश के युवाओं के हित के बारे में काम कर सकती है , केन्द्र में दूसरी पार्टी की सरकार होने से प्रदेश की सरकार कमजोर हो जाती है।