प्रशासन ने ढहाया एयरपोर्ट संचालन में बाधक बना शिक्षा का मंदिर

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। प्रशासन ने नैनीसैनी एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने में बाधक बन रहे एक निजी स्कूल समेत चार भवनों को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। सबसे पहले स्कूल भवन को ढहाया गया। इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

नैनीसैनी एयरपोर्ट से बड़े विमान उड़ाने के लिए एक स्कूल और तीन भवन बाधक बन रहे थे। इन भवनों को हटाने के लिए वर्ष 2018 से कार्यवाही चल रही थी। प्रशासन और पुलिस की टीम रविवार को एसडीएम अनुराग आर्य के नेतृत्व में भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनीसैनी पहुंची। पांच जेसीबी को एयरपोर्ट के रास्ते भवनों के पास ले जाया गया।

प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे लोगों ने विरोध कर दिया। इनमें महिलाओं की अधिक संख्या रही। इन लोगों की एसडीएम अनुराग आर्य और पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद मां नैनावती पब्लिक स्कूल के भवन को जेसीबी से ढहा दिया गया।

You cannot copy content of this page