रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिली किशोरी परिजनों को सौंपी
हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार सुबह गश्त के दौरान 15 वर्षीय किशोरी लावारिस हाल में मिली। कांस्टेबल अर्जुन सिंह नेगी और जीआरपी महिला कांस्टेबल संतोष रानी के अनुसार किशोरी ने कहा कि वह शामली यूपी से जवाहर नगर स्थित अपनी बहन के घर आई थी। वहां परेशान होकर भागने के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंच गई। आरपीएफ उपनिरीक्षक दीपक सिंह कश्यप ने किशोरी को चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्य सरिता देवी के सुपुर्द किया। चाइल्ड हेल्पलाइन ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद हल्द्वानी पहुंचे घरवालों को बच्ची सौंप दी गई।