आखिरकार सरकार को निगम हड़ताली कर्मियों के आगे घुटने टैकने पड़े ,सभी मांगे पूरी हुई
3500 से ज्यादा कार्मिक मध्यरात्रि से हड़ताल पर चले गए। समान काम के लिए समान वेतन समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री के साथ वार्ता सफल रही ,और हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया ।
देहरादून।( नन्दा टइम्स ब्यूरो)। ऊर्जा के तीन निगमों के 3500 से ज्यादा कार्मिकों की हड़ताल खत्म हो गई है। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के साथ हुई बैठक सफल रही, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री और कर्मचारी नेता इंसारुल हक ने हड़ताल समाप्त होने का एलान किया। हालांकि, कर्मचारियों ने मिनट्स प्राप्त होने तक हड़ताल पर अड़े रहने की बात कही है।
आपको बता दें कि सोमवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर चले गए। इससे मनेरी भाली और पछवादून की पांच जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादन ठप हो गया। इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इसके बाद कौशल विकास भवन में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और कर्मचारी नेताओं की वार्ता चली। वार्ता में ऊर्जा निगम के एमडी दीपक रावत भी मौजूद रहे।थोड़ी ही देर में सरकार ने निगम की हड़ताल पर रोक लगा दी है।
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ,प्रबंध निदेशक दीपक रावत व तीनों निगमों के संगठन के पदाधिकारियों के साथ कौशल विकास भवन देहरादून में वार्ता
हल्द्वानी । यूपीसीएल के तीनों निगमों के कार्यालय सहित विद्युत गृहों में काम-काज ठप्प रहा । रोज की तरह आफिस खुले सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय पंहुचे लेकिन पूरे दिन कोई भी काम नहीं हुआ ।
यहां काठगोदाम हाईडिल परिसर में विद्युत कार्यशाला खंड के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे , नारेबाजी हुई । कार्यशाला खंड के कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी जायज मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल पर डटे रहेगें । इस मामले में राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस हड़ताल से लोगों को अवश्य परेशानी हो रही होगी ,गर्मी के दिन है बिना बिजली से आज के जमाने में कोई काम नहीं हो सकते । ऐसे वक्त में सरकार ने हमारी जायज मांगे पूरी करनी चाहिए ताकि आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े । इस मौके पर जगदीश सिंह मेहता , भूपाल सिंह रावत ,राजेन्द्र सिंह रावत , जगदीश चन्द्र लोहनी , डिकर सिंह व अन्य कर्मी मौजूद थे ।