भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बगावत शुरू,काशीपुर मेयर ऊषा समेत 400 भाजपाइयों ने दिए इस्तीफे, कहा कोश्यारी उत्तराखंड में भाजपा टिकट बटंवारे में अहम् भूमिका है बर्बाद कर देगा

ख़बर शेयर करें

काशीपुर । विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इससे नाराज मेयर ऊषा चौधरी समेत करीब 400 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसी तरह से कपकोट विधान सभा में भी बगावत से सुर दिखाई दिए । कहा सबकुछ भगत सिंह कोश्यारी की देन है जो उत्तराखंड में भाजपा को बर्बाद कर देगा ।

कपकोट विधान सभा से जिला पंचायत सदस्य समेत 39 कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है।

यहां बाजपुर रोड स्थित एक होटल में शनिवार को काशीपुर के असंतुष्ट भाजपाइयों की बैठक हुई। इसमें भाजपा से मेयर ऊषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा समेत, प्रदेश कार्यकारिणी और विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में निवर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर कड़ा विरोध जताया गया।

पार्टी हाईकमान से प्रत्याशी बदलने की मांग की गई। इसके साथ ही मेयर समेत करीब 400 भाजपाइयों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रत्याशी को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व कोई फैसला नहीं लेता है तो किसी एक को निर्दलीय मैदान में उताकर चुनाव लड़ाया जाएगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, अभिषेक गोयल, डा.गिरीश चंद्र तिवारी, मोहन बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page