आपदा का कहर ,चौदह घंटे बाद खुला अल्मोड़ा हाईवे
गरमपानी । भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में नावली के पास मंगलवार रात मलबा आने से यातायात बंद हो गया था, जिसके चलते वाहन चालकों और यात्रियों को 14 घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। बुधवार सुबह 10रू30 बजे सड़क खुलने से जाम में फंसे यात्रियों और वाहन चालकों को राहत मिली।
बता दें कि मंगलवार रात नावली में सड़क बंद होने से पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और हल्द्वानी की ओर से जाने वाले वाहन जाम में फंस गए थे। वहीं झूला पुल गरमपानी के पास पहाड़ी के कटान के चलते एक तरफा वाहन निकलने से दोपाखी से लेकर गरमपानी बाजार तक पूरे दिन वाहन रेंगते नजर आए। पुलिस ने दिनभर हल्द्वानी और खैरना की ओर आने जाने वाले वाहनों को बारी बारी से छोड़ा।