संभल में हल्द्वानी बनभूलपुरा जैसी घटना के बाद नैनीताल पुलिस हुई अर्लट ,संदिग्धों पर कड़ी नजर ,कहीं हिसक अपराधी यहां आकर न छिप सके
हल्द्वानी । संभल की घटना ने नैनीताल जिले में बनभूलपुरा हिंसा की याद ताजा कर दी है। संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गए अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया गया। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद नैनीताल जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची। अधिकारियों का लोगों ने विरोध कर दिया। लोग उग्र हुए तो पुलिस ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद लोगों ने पथराव, आगजनी और हिंसा शुरू कर दी। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई।
एहतियातन जिले में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी। बता दें कि कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की टीम दूसरी बार यहां सर्वे करने पहुंची थी। जिसके बाद यह घटना हुई। इसका इनपुट मिलने के बाद हल्द्वानी पुलिस भी सक्रिय हो गई है। इसी वर्ष बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में भी ऐसी ही हिंसा हुई थी।
संभल की घटना को देखते हुए एसएसपी ने जिला पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील थाना क्षेत्रों में पुलिस को खास सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। इन सबके बीच एलआईयू और इंटेलीजेंस ने भी अपने स्तर पर जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही सभी थाना चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमा पर वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।