भाजपा ज्वाइन करने के बाद जब अपर्णा ने मुलायम सिंह यादव के पैर छूए, मिला आशीर्वाद
भाजपा में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान पारिवारिक बातचीत हुई। सबने साथ खाना खाया। उन्होंने कहा कि अगर हमें देश को बचाना है तो एक बार फिर बीजेपी सरकार को लाना पड़ेगा।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। अपर्णा ने भाजपा में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। सपा का साथ छोड़ने के बाद पहली बार लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचीं अपर्णा यादव का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आखिर मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें आशीर्वाद दिया । अपर्णा यादव ने बताया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान पारिवारिक बातचीत हुई। सबने साथ खाना खाया। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्खुश रहो बेटाश्। अपर्णा ने आगे बताया कि जब मैंने उनसे मिली तो उन्होंने राजनीति के टिप्स भी दिए। अपर्णा से जब पूछा गया कि अखिलेश यादव ने कहा था कि आपको मुलायम सिंह ने बहुत समझाने की कोशिश की, इस पर उन्होंने कहा कि वह मेरे पति के बड़े भाई हैं और उन्होंने जो कुछ भी कहा है उससे मुझे बहुत राजनीतिक समझ मिली है।
अखिलेश यादव ने कहा था कि वह सपा की विचारधारा बीजेपी में ले जाएंगी, इस सवाल पर अपर्णा ने कहा कि यह उनकी धारणा है, मेरी सोच ये है कि राष्ट्रवादी विचारधारा की वजह से मैं भाजपा में शामिल हुई हूं। अपर्णा ने कहा कि भाजपा जो भी फैसला करेगी, मैं जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं। इससे पहले अपर्णा यादव ने बीजेपी दफ्तर में संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने का मौका दिया। मैंने राष्ट्रवाद के चलते ये पार्टी ज्वाइन की है। भाजपा वो पार्टी है जिसने देश को बचाया है।