पीएम मोदी के बाद अब जेपी नड्डा हरिद्वार में करेंगे चुनावी रैली
देहरादून। देवभूमि में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीति के अहम चेहरों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा जनता को संबोधित करेंगे। चार अप्रैल को टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिथौरागढ़ और विकास नगर में जेपी नड्डा सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे।
हरिद्वार में करेंगे रोड शो
लोकसभा चुनाव की रणनीति को आखिरी रुप देने के लिए अब जेपी नड्डा भी उत्तराखंड आ रहे हैं। वह 5 अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो करेंगे। हरिद्वार में इस रोड शो को लेकर तैयारियां