सुप्रीमकोर्ट का पूरा आदेश पत्र पढ़ने के बाद फोर्स वापसी के बारे में विचार करेगी पुलिस
हल्द्वानी। बनभूलपुरा और इंदिरानगर की रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले में भले ही सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया हो लेकिन पुलिस अभी फोर्स को वापस भेजने के लिए आदेश की कॉपी का इंतजार कर रही है
अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने भारी पुलिस बल की मांग राज्य और केंद्र सरकार से की थी। इसमें 14 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ करीब चार दर्जन से भी ज्यादा राजपत्रित अधिकारी भी तैनात करने की अनुमति मांगी गई थी। पांच-सात कंपनी पीएसी पुलिस ने छात्रसंघ चुनाव के नाम पर शहर में बुला ली थी। इसके अलावा छह कंपनी आरएएफ भी दो जनवरी-2023 को शहर में पहुंच चुकी थी। शहर के एमबीपीजी कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय व मिनी स्टेडियम समेत आईटीबीपी में फोर्स को ठहरवाने की व्यवस्था भी हो चुकी है। कई जगहों पर फोर्स रुकी हुई है। आठ जनवरी को फोर्स को शहर में पहुंचना था और उसके बाद दस जनवरी से प्रशासन और रेलवे के साथ मिलकर फोर्स की तैनाती कर अभियान शुरू होना था। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पत्र की प्रतिलिपि पढ़ने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।