छह साल के बाद हत्यारोपियों को मिली उम्रकैद की सजा
हल्द्वानी। करीब छह साल पहले बरेली के भोजीपुरा निवासी कारचोबी कारीगर का शव लालकुआं क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था। मृतक का सिर बुरी तरह कुचला गया था। मृतक के बड़े भाई ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस जांच में तीनों आरोपियों को क्लीनचिट मिल गई थी लेकिन मृतक की जेब से मिले टिकट ने पुलिस को असली हत्याभियुक्तों तक पहुंचा दिया। छह साल बाद बृहस्पतिवार को कोर्ट ने दोनों हत्याभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिला स्थित भोजीपुरा के गांव जटौआ निवासी मो. अयूब ने बताया कि उनका छोटा भाई मोहम्मद सलमान (20) दिल्ली मे कारचोबी का काम करता था। 5 जुलाई 2016 को सलमान ईद मनाने के लिए घर आया था। 10 जुलाई को सलमान लालकुआं जाने के लिए घर से निकला। इस बीच 11 जुलाई को लालकुआं के वन डिपो नंबर चार के सामने रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया गया था जिसकी वजह से पहचान भी मुश्किल हो गई थी।