सदस्यों के आन्दोलन के बाद पहली बैठक ,विकास कार्यो के लिए 6.47 करोड़ का अनुमोदन
बागेश्वर । जिला पंचायत की बैठक में तय किया गया कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रों को विकास के लिए धनराशि बराबर आवंटित की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से कहा कि आंदोलन के कारण ठप हुए विकास कार्यों में अब तेजीे लाए ताकि कार्य समय पर पूरे हो सके । बैठक में विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त से मिली धनराशि कुल 4.78 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया गया। यह धनराशि बीते वर्ष 2020 नवंबर माह से जून 2021 तक की है।जो आन्दोलन के कारण अभी तक खर्च नही हो पाई है। इसके अलावा 15वें वित्त की धनराशि भी अनुमोदित की गई। तय समझौते के अनुसार यह धनराशि सभी जिला पंचायत क्षेत्रों में बराबर वितरित की जाएगी। जिले में 19 जिला पंचायत क्षेत्र हैं।
बैठक में बिजली, पानी, सड़क, संचार जैसी समस्याएं भी उठाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को तय समय में कार्य पूरा करने को कहा। इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, पूरन गढ़िया, जर्नादन लोहुमी, नवीन नमन, सुरेश खेतवाल, हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, इंद्रा परिहार, बसंत मेहता आदि मौजूद थे।