सालों बाद गांव पहुंचे CM योगी तो छलक उठे आंसू, किया गुरु को याद; 28 साल बाद घर में बिताएंगे रात
चमोली । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार (3 मई 2022) को उत्तराखंड पहुंचे। लगातार दूसरी बार यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। उत्तराखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए। वह अपने गुरु अवैद्यनाथ पर बोलते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम योगी अपने माता-पिता और गुरु अवैद्यनाथ को यादकर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक आए। सीएम ने कहा कि उनका सम्मान करके बेहतर अनुभव कर रहा हूं। सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया, “आज मुझे यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्कूल के गुरुजन के दर्शन और उनका सम्मान करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
मां के पांव छुए:
उत्तराखंड दौरे के दौरान अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घर पहुंचकर अपनी मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने आखिरी बार पांच साल पहले अपनी मां से मुलाकात की थी। बेटे को काफी दिन के बाद देखकर सीएम योगी की मां सावित्री काफी खुश नजर आईं। उन्होंने अपने बेटे योगी आदित्यनाथ के सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया।
योगी आदित्यनाथ संन्यास लेने के 28 साल बाद अपने घर में रात बिताएंगे। सीएम योगी 4 मई को अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होंगे।
गांव में कड़ी सुरक्षा: सीएम योगी से मिलने के लिए उनकी तीनों बहनें घर पहुंच चुकी हैं, वहीं उनके तीनों भाई भी घर पर ही हैं। सीएम योगी के अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचने के साथ ही पुलिस ने उनके गांव की सुरक्षा कड़ी कर दी है। उनके घर से सौ मीटर दूर सिर्फ मेहमानों और गांव वालों को ही जाने दिया जा रहा है। यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने घर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है। चारों ओर उत्तराखंड पुलिस का सुरक्षा घेरा है, जबकि आंतरिक सुरक्षा एनएसजी कमांडो के हवाले है।