कृषि विभाग करा रहा है धान व मडुवे के फसलों का वीमा
प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना
बागेश्वर । पर्वतीय क्षेत्र के काश्तकारों के लिए अच्छी खबर है। अगर प्राकृतिक आपदा में फसल को नुकशान होता है तो किसानों को उचित धनराशि मिल सकेगी। कृषि विभाग काश्तकारों के फसलों का बीमा करा रहा है। जिले में धान और मडुवे के फसल को इस योजना में सूचीबद्ध किया गया है।
जिले में धान और मडुवा की फसल बहुतायत में होती है। फसलों की सुरक्षा के लिए बीमा कराया जा रहा है। काश्तकार धान का 17.43 रुपया व मडुवे की फसल का 18.65 रुपये प्रति नाली प्रीमियम देकर बीमा कर सकते हैं। अब जनपद में 1900 किसान फसलों का बीमा करा चुके हैं। फसलों का बीमा करने से काश्तकारों को काफि राहत मिलेगी । अक्सर प्राकृतिक आपदा बरसात, सूखा, ओलावृष्टि आदि से फसलों को भारी नुकसान होता है।
फसल को नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी व कृषि विभाग को सूचित करना होता है। जिसके बाद विभाग की उपस्थिति में नुकसान का सर्वे होता है। सर्वे के बाद जितना नुकसान होता है उसके अनुसार धनराशि काश्तकार के खाते में आ जाती है। 15 जुलाई तक काश्तकार बीमा करवा सकते हैं। आपदा में जो फसल खराब होती है तो सरकार उसका बीमा दो या तीन सौ रुपये प्रति नाली के हिसाब से ही देती है। काश्तकारों को जागरूक करने के लिए जिले में कृषि, उद्यान विभाग व एग्रीकल्चर बीमा कंपनी आफ इंडिया के समन्वय से सभी तहसीलों में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। काश्तकार अपनी फसलों का बीमा बढ-चढ़कर करा रहे है।