उत्तराखंड के पर्वर्तीय जिलों में हवाई सेवा शुरू
विभिन्न रूटों पर हेली सेवा का किराया
स्थान – रुपये
देहरादून से हल्द्वानी – 5683
पंतनगर से पिथौरागढ़ – 4625
देहरादून से पिथौरागढ़ – 7999
जौलीग्रांट से गौचर – 4625
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ – 2500
सहस्त्रधारा से गौचर – 3000
जौलीग्रांट से श्रीनगर – 3581
देहरादून । उत्तराखंड में आज शुक्रवार से कई रूटों पर हवाई सेवा शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि उड़ान योजना के तहत हैरिटेज कंपनी की ओर से देहरादून के सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है।
गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा का संचालन
वहीं, पवन हंस की ओर से जौलीग्रांट से श्रीनगर और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा पवन हंस की ओर से दून से हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़, देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी हेली सेवा शुरू की जाएगी।
आपको बता दें कि शनिवार को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। हेली सेवा शुरू करने के लिए डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने हरी झंडी दे दी है। हेली सेवा के लिए सुरक्षा की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीजीसीए की टीम ने बुधवार को गौलापार में हेलीकॉप्टर की उड़ान से ट्रायल किया था। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के ऑपरेशनल हेड कर्नल समीर ने बताया कि हेली सेवा शुक्रवार से शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ आवश्यक कारणों के चलते इसमें बदलाव किया गया है। अब हेली सेवा शनिवार से शुरू की जाएगी।
देहरादून से हेलीकॉप्टर शनिवार की सुबह करीब नौ बजे उड़ान भरेगा और दस बजे से पहले गौलापार हल्द्वानी स्थित हेलीपैड पर उतरेगा।
इसके बाद यात्रियों को लेने के लिए पंतनगर जाएगा। वहां से हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर हेलीकॉप्टर देहरादून वापस चला जाएगा।