अखिलेश यादव बोले- अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी तो सबसे पहले अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेगी
छतरपुर (लखनऊ) । सपा प्रमुख अखिलेश यादव छतरपुर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। जो प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि एक तरफ तो गरीबी काम हो गई है। उन्हें मजबूरी में गरीबों के लिए राशन देना पड़ा आखिरकार गरीबी किसकी कम हुई है।
अखिलेश ने कहा भाजपा और कांग्रेस कांग्रेस और भाजपा इनके विकल्प में मैं जनता से अपील करता हूं कि समाजवादियों की मदद करें और उनके प्रत्याशियों का सहयोग करें, जिस तरह सरकारें रहीं हैं आज महंगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। जो प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि एक तरफ तो गरीबी काम हो गई है। उन्हें मजबूरी में गरीबों के लिए राशन देना पड़ा आखिरकार गरीबी किसकी कम हुई है। जिस तरह के फैसले लिए हैं। चाहे वो प्राइवेटाइजेशन एयरपोर्ट का हो, तमाम चीजें जिस सरकार बेच दीं हों उस सरकार से आप क्या उम्मीद करेंगे। जो सरकार एयरपोर्ट बेच रही हो, रेल बेच रही हो, पोर्ट बेच रही हो, उस सरकार से आप क्या उम्मीद रखेंगे। वो आखिरकार क्या नौकरी देगी, क्या रोजगार देगी। मध्यप्रदेश में पिछले कितने वर्षों से भाजपा लगातार सरकार में है। उससे पहले कांग्रेस आई है, उसके बाद भी आम लोगों का जीवन नहीं बदला।
नीतीश कुमार ने महिलाओं के बारे में एक बयान दिया है, के सवाल पर बोला कि नीतीश कुमार जी ने जो बयान दिया है, उन्होंने उस बात के लिए खेद और माफी मांग ली है। अगर कोई बात उनके मुंह से निकल आई है तो उन्होंने खेद माफी मांग ली है तो बात खत्म हो गई है। कई बार बातचीत करते-करते हलक से निकल जाती है। उन्होंने खेद, दुःख और माफी मांग ली है तो आप लोगों को बात आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के गठबंधन तोड़ने के मामले में कहा कि कांग्रेस की बात हमसे क्यों पूछते हो, यह कहा करो कि कांग्रेस ने आपको धोखा दिया है क्या, कांग्रेस आपको दोबारा धोखा देगी। आपको यह पूछना चाहिए था कि कांग्रेस ने आपको प्रदेश के गठबंधन में न लाकर धोखा दिया है। क्या इंडिया गठबंधन में भी वो समाजवादियों का साथ नहीं चाहतीं। यह कांग्रेस को बताना है और समाजवादियों का सिद्धांत रहा है कि चुनाव के बाद समझौता ही होना चाहिए।
प्रधानमंत्री के कल 9 नवंबर गुरुवार को छतरपुर दौरे के सवाल पर कहा कि जब वो भारत माता की जय बोलते हैं तो वे अग्निवीर को भी याद रखें, यदि भारत माता की जय बोलकर और पार्टी अपने आपको राष्ट्रवादी पार्टी बोलते हैं तो राष्ट्र सबसे पहले आता है। तो कम से कम उन्हें अग्निवीर व्यवस्था खत्म करनी चाहिए। जिस तरीके से फौज में पहले भर्ती होती थी हमेशा-हमेशा के लिए उसी तरह फौज में भर्ती करें और अगर फौज की भर्ती पहले की तरह नहीं हो रही है, तो मैं समझता हूं कि वे नारा देकर आम लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं। अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी तो सबसे पहले अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेगी।