भाजपा के सभी सांसद विधायक व पदाधिकारी रविवार को गांव-गांव में चलाए जाने वाले सेवा कार्यों में शिरकत करेंगे
जब गांव की जनता की जनता संकटकाल में थी सहायता की मांग कर रही थी तब ये सांसद,विघायक कहां गए थे
वर्तमान में भाजपा की हालत पतली हो रही है भाजपा के दिग्गज नेता मंथन में लगे हुए है कि आखिर 2022 में कैसे नैया पार लगेगी वर्तमान में कोरोना महामारी ने पूरे देश को झगझोर करके रख दिया है देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों का रोजगार छिन गया है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर फैली हुई है लेकिन अब कुछ हदतक काबू पा लिया गया है ।
देखा जाय तो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ सेवाएं बदहाल है । आजतक किसी भी सरकार ने गांवों की तरफ देखा ही नहीं ,वहां न अस्पताल है ,न पक्की सड़क है । कैसे वहां पर इस महामारी से लड़ पायेगें। सरकार की कोई व्यवस्था न हो पाना ,जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिल पाने से इस वक्त भाजपा से खार में है। सबसे बड़ी बात तो यह है इस महामारी में भाजपा का कोई भी विधायक अपने क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द को सुनने के लिए क्षेत्र में गये ही नहीं वहां की जनता इस कोरोनाकाल में मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई भी विधायक आजतक देखने के लिए अपने क्षेत्र में नहीं पहुंचे ।यह दुख की बात है। वोट मांगने के लिए ये लोग कैसे डोर टू-डोर चक्कर लगाते है। जनता संकट में होती है तो इनका चेहरा गायब हो जाता है ।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में जहां आजतक कोरोना की कोई संभावना ही नहीं थी वहां इस महामारी ने उनको तक नहीं छोड़ा । ऐसे गावों में पक्की सड़क तक 8 से 10 किलोमीटर पैदल कच्ची सड़क तय करना पडता है वहां कोई भी मेडिकल सुविधा नहीं है जो मरीज गंभीर अवस्था में थे उनको गांव के युवकों ने डोली से पक्की सड़क तक पहुंचाया । गांव के कई युवक से लेकर बुजुर्ग तक इस महामारी के चपेट में आ गये । इस संकटकाल में उनके साथ कोई नहीं था आज जब सब ठीक-ठाक हो रहा है, तब गांव -गांव जाकर सेवा कार्य करेगें । गांव की जनता गुस्से में है। उनका कहना है कि कोई भी विधायक या सांसद गांव में नहीं घुसने देगें उनका कहना है कि जब गांव संकटकाल में था उस वक्त ये कहां चले गए अब सेवा कार्य करेगें । उनका कहना है कि अब 2022 चुनाव नजदीक है इसी लिए सेवा भाव कार्य करने जा रहे है।
देहरादून । भाजपा के सभी सांसद विधायक व पदाधिकारी रविवार को गांव-गांव में चलाए जाने वाले सेवा कार्यों में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि सेवा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम एवं
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तीन विधानसभा क्षेत्र यानी कलियर, हरिद्वार और ऋषिकेश के गांवों में सेवा कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार धर्मपुर विधानसभा, सांसद अजय भट्ट हल्द्वानी, रामनगर, सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा के बजेटी गांव, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल हरिद्वार जिले के भगवानपुर व रुड़की विधानसभा क्षेत्रों और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा के नवादा में आयोजित रक्तदान शिविरों में भाग लेंगे। वहीं, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी डोईवाला, सुरेश भट्ट रायपुर और कुलदीप कुमार विकासनगर विधानसभा में सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों की सहायता करेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि सभी विधायक और सांसद अपने अपने क्षेत्रो में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे।