1जून के बाद सभी व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह खोली जाएं:नवीन वर्मा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । कोराना कर्फ्यू ने सभी व्यापारियों व स्वरोजगार करने वालों की कमर तोड़ दी है। इस मामले को लेकर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल की वजह से लागू पाबंदियों के कारण व्यापारियों व उनके सहकर्मियों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। व्यापारी परेशान हैं और प्रदेश की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने मांग की है कि 1 जून से व्यावसायिक गतिविधियों को पूरी तरह से खोला जाए।
उन्होंने बताया कि संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गोयल संगठन का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। बाजार खुलवाने पर वार्ता करेंगे। प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पर्यटन पर आधारित व्यापार को कोरोना से बहुत आघात पहुंचा है। होटल से लेकर टैक्सी संचालकों की स्थिति सरकार को देखनी चाहिए। कहा है कि राहत पैकेज नहीं मांग रहे हैं, लेकिन बिजली-पानी के बिल में छूट के साथ-साथ व्यावसायिक बैंक लोन पर ब्याज की छूट, गाड़ियों के रोड टैक्स आदि पर छूट जैसी व्यवहारिक मांगों के लिए मुख्यमंत्री को मांगपत्र देंगे।

You cannot copy content of this page