अल्मोड़ा जिले में शनिवार से कोविड कर्फ्यू रहेगा
शनिवार को जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता जैसे सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। रविवार को केवल मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
अल्मोड़ा । जिले में रविवार के साथ ही अब शनिवार को भी कर्फ्यू रहेगा। इसकी शुरुआत 8 मई से होने जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को इस आशय के आदेश जारी किए हैं। डीएम भदौरिया ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव के दृष्टिगत यह कदम उठाया है। उन्होंने 21 अप्रैल, 2021 में जारी आदेश में इसके लिए आंशिक संशोधन किया है। उन्होंने बताया है कि 07 मई 2021 की सायं पांच बजे से प्रत्येक शनिवार और रविवार को समूचे जिले में कर्फ्यू रहेगा।
यहां शासकीय और अशासकीय, केंद्रीय कार्यालय, बैंक आदि बंद रहेंगे तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए इस दौरान व्यक्तियों एवं वाहनों की आवाजाही पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि राष्ट्रीय और राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन के लिए व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही, मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों, शादी और अन्य पूर्व स्वीकृत कार्यक्रमों से जुड़े व्यक्तियों और वाहनों की आवाजाही के लिए निर्धारित समय में प्रतिबंधों से छूट प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता जैसे सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। रविवार को केवल मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। डीएम का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है जोकि अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।