क्वारब में एनएच का हिस्सा धंसा, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे बंद

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में नदी की तरफ का एक हिस्सा धंस गया। इस कारण रविवार को दिनभर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। एनएच की टीम यातायात रोककर काम में जुटी रही। सुबह से देर शाम सड़क को चौड़ा कर इसे छोटे- बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया, फिर भी ऊपर से भारी मलवा आ रहा है
क्वारब पर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा नदी की तरफ धंस गया। इस कारण वहां सड़क काफी संकरी हो गई। इससे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। एनएच रानीखेत के अधिकारियों ने एक जेसीबी, एक पोकलेन से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया। इस दौरान रुक-रुककर वाहनों को निकाला गया। टीम को काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्वारब पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य के चलते यात्री फंसे रहे। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा आने-जाने वाले यात्री समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।