अल्मोड़ा नगरपालिका ने आवारा पशुओं को भेजा बाजपुर गौ सदन
अल्मोड़ा.। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. बाजार क्षेत्र, हर गली-मोहल्ले में आवारा जानवर झुंड में आपको दिख जाएंगे. वहीं इनकी वजह से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, तो कई बार सड़क हादसे भी हो जाते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए अल्मोड़ा नगर पालिका ने अभियान चलाते हुए इन आवारा पशुओं को पकड़कर बाजपुर के गौ सदन भेज दिया है. अल्मोड़ा में विभिन्न जगहों से पालिका के कर्मचारियों द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़ कर लाया गया, पोस्ट ऑफिस पर स्थित सभी आवारा गाय और बैलों को ट्रक में डालकर इन्हें बाजपुर भेजा गया. इस अभियान में पशुपालन विभाग की टीम भी गायों को टैग लगाते हुए नजर आई और इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया.
इस अभियान में 19 गाय और बैलों को बाजपुर गौ सदन भेजा गया. इसके अलावा एक पालतू गाय भी पालिका के कर्मचारियों के हाथ लगी, जिसके बाद पालिका के अधिकारियों ने गाय मालिक का 5000 रुपये का चालान काटा ।
इस अभियान में पशु विभाग के डॉक्टर भी मौजूद थे. डॉ कमल दुर्गापाल ने बताया कि गोवंशों की टैगिंग कर उन्हें बाजपुर गौ सदन भेजा जा रहा है. इसके अलावा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है.
नगरपालिका के ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार के दिन आवारा पशुओं को लेकर अभियान चलाया गया, जिसमें 19 आवारा गाय और बैल को बाजपुर गौ सदन भेजा है. इस अभियान में एक पालतू गाय भी पकड़ी गई, जिसके मालिक से 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. । अगर भविष्य में किसी के भी पालतू जानवर खुले में दिखाई देते हैं, तो पालिका उनके ऊपर जुर्माना लगाते हुए उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराएगी.