अमित शाह ने हरीश रावत को ललकारा, कहा कांग्रेस सरकार में हाईवे रोककर होती थी नमाज़

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में फिर बहुमत से सरकार बनाने का दावा करने के साथ ही अमित शाह ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला. घसियारी योजना के शुभारंभ के बाद जनसभा में अपने चिर परिचित अंदाज़ में बोलते हुए शाह ने भाजपा के लिए चुनावी माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शाह के दौरे के एक दिन पहले ही राज्य में सांप्रदायिक माहौल को लेकर विपक्ष ने विरोधी लहर बनाई थी, शाह ने कहा ।

देहरादून । भाजपा के लिए उत्तराखंड चुनाव अभियान का बिगुल फूंकने एक दिन के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक तरफ कांग्रेस की पिछली सरकार पर तुष्टिकरण का बड़ा आरोप लगाया तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को खुली चर्चा के लिए ललकारा.

उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ करने के बाद देहरादून में जनसभा में अमित शाह ने पूरे तेवरों के साथ कार्यकर्ताओं से कहा कि फिर राज्य में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनानी है. इससे पहले अमित शाह ने सहकारिता मंत्रालय की योजना के साथ ही छोटी इकाइयों में कंप्यूटीकरण अभियान का भी उद्घाटन किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को चुनौती देते हुए अमित शाह ने खुले विचार विमर्श के लिए ललकारा, कांग्रेस ने अपने कितने वादे निभाए और भाजपा ने अपने घोषणापत्र के कितने. मेरा दावा है कि भाजपा ने जो कुछ घोषणापत्र में कहा था, उसका 85 फीसदी करके दिखाया है.’ इस बयान को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हरीश रावत ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तक हाल में, भाजपा के वादों को जुमला कह चुके हैं और कांग्रेस के वादों को गारंटी ।

महत्वपूर्ण बयान देते हुए अमित शाह ने कांग्रेस की पिछली उत्तराखंड सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए. शाह ने कहा, ‘जब मैं पिछली बार कांग्रेस सरकार के समय में यहां आया था, तब कुछ लोग मुझसे आकर मिले और मुझसे पूछा कि आपको पता है, यहां शुक्रवार को क्या होता है? उनका कहना था कि यहां हाईवे बंद कर दिया जाता है ताकि नमाज़ अदा की जा सके. कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है. ये लोग देवभूमि से न्याय नहीं कर सकते. ।

You cannot copy content of this page