कांग्रेस के बड़े नेताओं में सीएम के चेहरे को लेकर अंतर्कलह
देहरादून । पंजाब में लंबे समय से कांग्रेस पदाधिकारियों में उपजे अंतर्कलह को पार्टी अभी शांत भी नहीं कर पाई थी कि उत्तराखंड में भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में पार्टी के प्रति विरोध के स्वर नजर आने लगे। चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने पार्टी लीडरशिप और अन्य नेताओं पर ट्वीट के जरिए हमला बोला। हालांकि हरीश रावत की ओर से ट्विटर पर की गई टिप्पणियों में किसी नेता का जिक्र नहीं किया है, लेकिन इशारों में ही उन्होंने पार्टी लीडरशिप और राज्य के नेताओं पर निशाना साधा है। जिनके आदेश पर मुझे तैरना है, उनके नुमाइंदों ने मेरे हाथ-पैर बांध रखे हैं कि बात कहकर हरीश रावत ने सीधे तौर पर गांधी फैमिली और उनके करीबियों पर निशाना साधा है। रावत की ये टिप्पणियां पार्टी में अंतर्कलह को उजागर करती हैं। इसके अलावा राज्य के चुनाव में भी पार्टी की स्थिति को कमजोर कर सकती हैं। ऐसे में इस विवाद की टाइमिंग कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है।