शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम तय करेगी आम्रपाली यूनिवर्सिटी

ख़बर शेयर करें

कैम्पस प्लेसमेंट 90 प्रतिशत तक होती है नामी संस्थानों के ऑंफर आते है

हल्द्वानी । आम्रपाली यूनिवर्सिटी तकनीकि शिक्षा जगत में नई ऊॅंचाईयॉं हासिल की है ं। पत्रकारिता दिवस पर आम्रपाली यूनिवर्सिटी ने पत्रकारों से सीधा संवाद कर यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों की जानकारी दी । आने वाले समय में आम्रपाली यूनिवर्सिटी देश में जानी मानी यूनिवर्सिटी में होगी ।

यूनिवर्सिटी के सीईओ डां0 संजय ढिंगरा ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने विभिन्न क्षेंत्रों से 16 संगठनों के साथ एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए है । उनका कहना कि इन टाई-अप्स के माध्यम से हम अपने पाठक्रम में वास्तविक आवश्यकताओं और व्यावहारिक अनुभवों को शामिल करने का लक्ष्य रखते है ,ताकि हमारे छात्र उद्योग की मांग के अनुरूप कौशल और ज्ञान के साथ स्नातक व परास्नातक डिग्री प्राप्त कर सकें ।

कैम्पस प्लेसमेंट –
इस वर्ष 50 से अधिक कंपनियां शामिल थी । आम्रपाली यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों के छात्रों को 800 से अधिक कंपनियों के ऑंफर मिले जिसमें 35 प्रतिशत हॉंस्पिटैलिटी सैक्टर ,30 प्रतिशत आईटी व टैक्नांलॉंजी और 35 प्रतिशत मैंनेजमैंट , कॉंमर्स ,फार्मा आदि में है। उन्होंने बताया कि कैंम्पस प्लेंसमेंट की प्रक्रिया अभी जारी है और विश्वविद्यालय का लक्ष्य 90 प्रतिशत प्लेंसमेंट है।
इसीलिए यहां अध्ययन के लिए देश के विभिन्न राज्यों से छात्र आते है।
नई छात्रवृति का ऐलान –
योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विश्विद्यालय ने नई छात्रवृति का ऐलान किया है। इस योजना में योग्य व होनहार छात्रों के वित्तीय समस्या को दूर करने के लिए एक पारदर्शी चयन प्रक्रिया की स्थापना , प्रभाव का आंकलन करने के लिए नियमित समीक्षा की जायेगी । जिसमें छात्रवृति की मात्रा 100 प्रतिशत टयूशन फीस माफि से 25 प्रतिशत टयूशन फीस माफि तक होगी । चयनित छात्रों को 20 हजार से 1 लाख रूपये तक की वार्षिक सहसयता मिल सकेगी ।
इस वर्ष 18 नए कोर्सेज शुरू किए

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होगें इसके अलावा छात्रों को चार साल के स्नातक कार्यक्रम के बाद ऑंनर्स और शोध डिग्री प्राप्त करने में मदद मिलेगी ।
विश्वविद्यालय अगले सत्र 2025-26 में नर्सिंग व पॅंरामेडिक्स संकाय , पत्रकारिता और मास माडिया संकाय ,विधि संकाय ,कला संकाय शामिल होगें

You cannot copy content of this page