आन्दोलनरत उपनल कर्मियों ने बागनाथ मंदिर में हवन किया ,कहा हे बागनाथ सरकार को बुद्वि व शुद्वि दें
बागेश्वर। नियमितीकरण और समान कार्य का समान वेतन देने की मांग कर रहे उपनल कर्मचारियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए बागनाथ मंदिर में हवन किया। कहा कि हे बागनाथ इस सरकार को सही मार्ग पर ले जाय। कर्मचारियों ने जल्द पांच सूत्री समस्याओं का निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
उपनल कर्मचारियों ने तहसील परिसर से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा था। वहीं उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न विभागों में तैनात उपनल कर्मियों ने बागनाथ मंदिर में एकत्र होकर हवन किया।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उपनल कर्मचारी लंबे समय से समान कार्य का समान वेतन देने, नियमितीकरण के लिए नियमावली बनाने की मांग की।उपाध्याय ने कहा कि वेतन और नियमितीकरण के अलावा कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने और विभिन्न विभागों से हटाए गए उपनल कर्मचारियों की बहाली करने, नई भर्तियों में उपनल से तैनात कर्मचारियों के पदों को रिक्त न दिखाने, जिन विभागों से हटाए उपनल कर्मचारियों को पुनः विभाग में समायोजित किया गया है, उनकी बीच की बाधित सेवा को निरंतर सेवा में परिवर्तित करने और उपनल कर्मचारियों को 20 लाख रुपये का बीमा और ड्यूटी के दौरान कर्मचारी का निधन होने पर आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
इस मौके पर जानकी, अर्चना, दीपिका, गीता साह प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गढ़िया, राजेंद्र गढ़िया, मनीष शर्मा, हरीश रावल, प्रकाश मिश्रा, आदि रहे।