रामनगर के स्लाटर हाउस में बिना बेहोश किए काटे जा रहे पशु
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर के स्लाटर हाउस में मानक से अधिक पशुओं को काटा जा रहा था। इसके अलावा पशुओं को बिना बेहोश किए ही काटा जा रहा है जोकि पशुक्रूरता के अंतर्गत आता है। स्लाटर हाउस में गंदगी और सीसीटीवी नहीं लगा देख एसडीएम बिफर गए। एसडीएम ने व्यवस्था नहीं सुधरने तक स्लाटर हाउस को बंद कर दिया है।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी की डीएम से की गई शिकायत के बाद एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, ईओ महेंद्र यादव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने शनिवार तड़के चार बजे रामनगर के स्लाटर हाउस का औचक निरीक्षण किया जहां मौके पर 25 भैस और अत्यधिक गंदगी पाई गई।
वहां पशुओं के खून नियमानुसार निस्तारण नहीं मला। इसके अलावा स्लॉटर हाउस में मुख्य गेट के अलावा एक अन्य गेट था, जिसमें सीसीटीवी नहीं लगा था। मुख्य हाल में भी कैमरा नहीं था।
अनियमितता और नियम विरुद्ध स्लाटर हाउस का संचालन होने पर एसडीएम ने ईओ को बंद करने के निर्देश दिए। बताया कि मांस ले जाने वाले व्यक्तियों के विवरण का रजिस्टर नहीं मिला। इनके अलावा खाल, हड्डियों आदि के निस्तारण के संबंध में भी कोई भी विवरण स्लॉटर हाउस में नहीं पाया गया। जिससे स्पष्ट प्रतीत होता हैं कि संचालकों द्वारा नियमानुसार इसका निस्तारण नहीं किया जा रहा है।
एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम भेज दी है।