पर्यटकों के लिए एक और आफत ,निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाने पर ही नैनीताल आ पाएंगें

नैनीताल। क्रिसमस और नववर्ष पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों को कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। पर्यटकों के लिए प्रशासन गाइड लाइन तय कर दी है। पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी निर्धारित की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैलानियों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा। पर्यटन गतिविधियां संचालित किए जाने के लिए जल्द रूट प्लान तैयार कर दिया जाएगा। पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।
-क्रिसमस और नववर्ष में नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए नगर के एंट्री प्वाइंटों पर नैनीताल के पार्किंग वाले होटलों के नाम, नंबर के बैनर चस्पा जाएंगे।
-पर्यटकों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की वर्तमान स्थिति नैनीताल के विभिन्न स्थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी।
- नैनीताल शहर के सभी पार्किंग स्थल फुल होने की स्थिति में हल्द्वानी मार्ग से नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास की अस्थायी पार्किंग और कालाढूंगी रोड से नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों को नारायण नगर की अस्थायी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल तक पहुंचाया जाएगा। शहर की समस्याओं को जानने और उनके निदान के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस लाइन में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्रिसमस और नववर्ष में नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए सुझावों पर चर्चा की।
- इस दौरान होटल व्यवसायियों ने एसएसपी से पुलिस और होटल एसोसिएशन, पार्किंग संचालकों का एक समन्वय समूह बनाने की मांग की है ताकि शहर में पार्किंगों तथा यातायात की सही स्थिति का आदान प्रदान हो सके। इस दौरान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव चंद्र प्रकाश भट्ट, आलोक साह, प्रवीन शर्मा और ब्रज साह थे।