स्पा सेंटरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने की छापेमारी
हल्द्वानी । शहर में एक बार फिर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है। आवास विकास और नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर में टीम द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है, तो एक स्पा सेंटर को चेतावनी दी गई है कि वह अपने जरूरत के कागजातों को जल्द ठीक करें, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज लता बिष्ट ने जानकारी देते बताया कि लंबे समय से स्पा सेंटर के खिलाफ टीम के द्वारा अभियान नहीं चलाया गया था, जिसके चलते इन जगहों पर लापरवाही की शिकायत मिल रही थी, ऐसे में आज टीम ने कार्रवाई की है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी