स्कूलों में जल्द गठित करें एंटी ड्रग समितियां : डीएम

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिले में अफीम, खस-खस व पोस्त की अवैध खेती को एनडीपीएस एक्ट-1985 में वर्णित प्राविधानों के अंतर्गत समाप्त किए जाने के संबंध में गठित समिति की बैठक हुई।

डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स कमेटियों का गठन किया जाए। इस कमेटी में क्षेत्र के समाजसेवी, अभिभावकों, छात्र व शिक्षकों को शामिल किया जाए। सभी सरकारी व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रार्थना के बाद दो मिनट नशे से होने वाल दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाए, ताकि वह नशे से दूर रहें। इसके लिए शिक्षा विभाग आवश्यक योजना बना कर कार्य करें। डीएम ने कहा नशा करने वाले लोग नशे की लत के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। वह चोरी का सामान बेचते हैं। डीएम ने कहा कि चोरी के सामान को बेचने व खरीदने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में बैनर, नुक्कड़ नाटक, काउंसलिंग, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए। बगैर लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर व प्रतिबंधित दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहां पर एडीएम ललित नारायण मिश्र, एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा, ओसी कलक्ट्रेट मनीष बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, गिरीश चंद्र सुयाल, भारत विकास परिषद से राजकुमार बिंदल, अमित गंभीर, दीपक अरोरा, श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट, शांतिकुंज से अनुज कुमार, त्रिभुवन शर्मा आदि थे।

You cannot copy content of this page