तिरंगे से साइकिल साफ करने वाला गिरफ्तार
हल्द्वानी। एक साइकिल स्टोर मालिक की ओर से राष्ट्रीय ध्वज से साइकिल साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हो गया। काफी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बनभूलपुरा के लाइन नंबर 16 निवासी शरीफ अहमद की मंगलपड़ाव स्थित बाजार में साइकिल की दुकान है। बृहस्पतिवार को शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में शरीफ तिरंगा से साइकिल साफ करते हुए दिखाई दे रहा था। कुछ ही देर में वीडियो शहर भर में फैल गया। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कनिष्क ढींगरा ने जब वीडियो देखा तो वह कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इसके बाद कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।