नैनीताल में कर्नल कोठियाल की जनसभा में हंगामा , कहा अरविंद केजरीवाल झूठ का पुलिंदा है

ख़बर शेयर करें

नैनीताल । उत्तराखंड में कोठियाल अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी के नाम पर जगह -जगह युवाओं कों वादाखिलाफी कर रहे है। दिल्ल्ी में उन्होने कितनों को रोजगार दिया व कितने युवाओं को बेरनोजगारी भत्ता दे रहे है। अजय कोठियाल ने आज शनिवार को रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस दौरान जनसभा का भी आयोजन किया गया।

आम आदमी पार्टी की नैनीताल में आयोजित जनसभा में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक युवती मंच पर पहुंच गई और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में बोलने लगी। इससे मौके पर काफी देर तक हंगामा होते रहा।

युवती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और आप लोग उन्हें कौसने से बाज नहीं आ रहे हैं। युवती ने जैसे ही माइक पर बोलना चाहा तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसके हाथ से माइक छीन लिया। युवती ने आप के कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि वह कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल से कुछ सवाल पूछना चाहती है, लेकिन हंगामे के बीच पुलिस ने युवती को मंच से दूर कर दिया।
बाद में युवती ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ बोलना गलत है। इधर, आप नेताओं ने इसे भाजपा की चाल करार दिया है। बोलते-बोलते उक्त युवती भावुक हो गई।

उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कर्नल रिटा. अजय कोठियाल ने आज शनिवार को रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में उक्त जनसभा आयोजित की गई थी।नैनीताल में सड़कों पर युपवाओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नेरे लगाये कहा कि आप पार्टी केवल उत्तराखंड में सत्ता हथियाने का लक्ष्य बना रही है।
कहा कि आम आदमी पार्टी जन समस्याओं का समाधान कराने में असक्षम है।

You cannot copy content of this page