पत्रकार बनकर ठगी का द्यंद्या जोरों पर ,बिन बुलाए जन्मदिन पार्टी में हंगामा करने और रकम मांगने वालों पर केस दर्ज हुआ
कुछ लोग अपने आप को पत्रकार बताकर पैसे ऐंठने का द्यंद्या बना दिया है। आज के दौर में आएदिन चौथे स्तंभ को बदनाम कर रहे है। वाहनों पर भी प्रेस लिखकर चलने वालों की सघन जांच होनी चाहिए क्योंकि प्रेस लिखे वाहनों से ही अपराध बढ़ रहे है।
देहरादून । खुद को पत्रकार बताकर जन्मदिन पार्टी में घुसकर हंगामा करने और वीडियो बनाकर उसे डिलीट करने के एवज में 50 हजार रुपये मांगने के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि पार्टी में आई नाबालिग लड़कियों से अभद्रता करते हुए उनके वीडियो सोशल साइट पर चलाए गए। पुलिस ने पोक्सो, छेड़छाड़, रकम मांगने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना तीस जनवरी की रात आईएसबीटी के पास स्थित सिटी जंक्शन माल की है। यहां स्थित ब्लूवैल क्लब में रेनू नाम की महिला अपनी नाबालिग बेटियों संग जन्मदिन मनाने गई थी। आरोप है कि पार्टी में अदनाद कुरैशी व कुछ अन्य लड़के जबरदस्ती घुस आए और उनकी नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध किया तो आरोप है कि सोनिया वालियान नाम की महिला पहुंची। उसने खुद को प्रतिष्ठित समाचार पत्र का पत्रकार बताया। आरोप है कि उसने महिला व उनकी नाबलिग बेटियों का वीडियो बनाया। डिलीट करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। पीड़ित पक्ष ने मना कर दिया तो आरोप है कि उनके वीडियो एक पोर्टल के पेज पर लाइव चलाए गए। पीड़िता ने कहा कि वीडियो में उनकी लड़कियों गलत कमेंट किए गए। एसएसआई पटेलनगर मोहन सिंह ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर पर सोनिया वालियान, अदनाद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित परिववार का की मांग है कि सीघ्र अपराधिक तत्व के पत्रकारों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि आगे को ऐसी घिनौंनी हरकत न कर सके ।